All Latest News
श्री स्वामी समाज ग्यारहवाँ वार्षिक सम्मान समारोह 2025
श्री स्वामी समाज एकादशम् वार्षिक समारोह 2025
॥ श्री विष्णु देवाय नम: Il
स्थानः- श्री स्वामी समाज आश्रम, त्रिवेणी धाम, शाहपुरा
आदरणीय
श्री स्वामी समाज के बन्धुओं को सहर्ष सूचित् किया जाता है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज का एकादशम् वार्षिक समारोह दिनांक 31 अगस्त 2025 वार रविवार को त्रिवेणी धाम में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है जिसमे समाज बन्धु अधिक से अधिक संख्या में पधारकर समारोह की शोभा बढावे।
समारोह के कार्यकम निम्न प्रकार होगें:-
- प्रतिभावान छात्र-छत्राओं का प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मान प्रातः 10 बजे से जिसमें (I) कक्षा 5 वीं बोर्ड और 8 वीं बोर्ड में ग्रेड A प्राप्तांक प्राप्त करने वाले समस्त् छात्र-छात्राए (ll) नवोदय एवं सैनिक स्कूल चयनित समस्त छात्र-छात्राएं (III) कक्षा 10वीं और 12वीं में 75% या इससे ऊपर प्राप्तांक प्राप्त् करने वाले छात्र-छात्राएं (lV) स्नातक और स्नातकोतर व इसके समकक्ष में 60% या इससे ऊपर प्राप्तांक प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राएं (V) NEET NET. JEE, IIT., CA आदि चयनित छत्र-छत्राऐ ।
- कक्षा 10वीं और 12वीं , स्नातक और स्नातकोतर में से प्रत्येक वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त अभ्यर्थीयों को चाँदी का मैडल व रु.3100/- नगद पारितोषित तथा दुसरे स्थान पर वरीयता प्राप्त अभ्यर्थीयों को स्मृति चिन्ह व रु.2100/- नगद पारितोषिक व तीसरे स्थान पर वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों को स्मृति चिन्ह व रु.1100/- नगद पारितोषित एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व रु.200 /- नगद पारितोषित से सम्मानित किया जायेगI
- IAS, IPS, IFS, RAS, RJS, RPS एंव अन्य सरकारी सेवाओं मे चयनित समाज अभ्यार्थीयों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।
- खेलों में जिला स्तर या इससे अपर स्तर पर चयनित खिलाडी और समाज की गतिविधियों में विशेष योगदान देने वाले समाज बन्धुओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।
- सामाजिक गतिविधियों एवं सुझावों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।
- संस्था के अध्यक्ष का चुनाव I
नोटः- पात्र अभ्यर्थी दारा आवेदन online या offline में से किसी भी एक तरीके से किया जा सकता है। Offline में पात्र व्यक्तियों के दस्तावेज (अंकतालिका की स्वप्रमाणित प्रति/चयन का प्रमाण) संलग्न फार्म के साथ दिनांक 28/08/2025 वार शुक्रवार तक समाज की email ID:- swamisamaj1@gmail.com पर या निम्न सम्पर्क सूत्रों के पास पहुँचाना सुनिश्चित करें। Online में आवेदन के लिए फार्म मे दिया गया QR Code स्कैन करेंI
नोट- मैडल, स्मृति चिन्ह व नगद पारितोषित केवल उपस्थित अभ्यर्थी को ही दिया जायेगा, अभिभावक को केवल प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ।
विनितः-
श्री स्वामी समाज आश्रम त्रिवेणी धाम, शाहपुरा (जयपुर)
मो. 09214832170
Email ID:- swamisamaj1@gmail.com
WhatsApp No. 9214832170, 9314002736
सम्पर्क सूत्रः-
बानसूरः- 9928372040, 9829537003, 7568172581, 9982881677, 9772656464, 9828024479
कोटपूतली:- 9694423457, 6350406250, 9586402522
पावटा:- 9887105050, 9782254710, 9610738730, 9214934614, 9252129297, 9782313879
शाहपुरा:- 9950796270, 9587937158, 9829657724, 9950683931
विराटनगऱः- 8619030246, 9261268476, 9828409350
श्रीमाधोपुरः 9829311248, 9079824721, 9785985662
नीमकाथाना;- 9602186085, 8890849595, 9414767389
खंडेला:- 9828768484, 9928089250, 9460135438
उदयपुरवाटी:- 9414663046, 8442080395, 9414669701, 9166284261
दांतारामगढ़:- 9782092903
जयपुरः- 9214181380, 9829321110, 9807502427
चौम:- 9950062565, 8561998385, 9784999688
आवेदन इस लिंक पर करें 👇:-
https://forms.gle/WL25zw4C9jTg8bYAA
Website Launch Events
We are launching our samiti’s brand new website on 31 August 2025 at Triveni Dham (Shahpura), Jaipur Rajasthan
Book Launch Event
Event Date: 15 June 2025
Event Location: Sikar, Rajasthan
Book will be launched on June 15, 2025 by it’s writter at Sikar, Rajasthan. Come and join the event
Thank You!